छपरा। सारण के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के रिक्त अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका 28 जून को दिया गया है। इस प्रक्रिया में भी वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो साल 2023 में आवेदन दिए होंगे और वह मेधा सूची के विभिन्न पैनल में शामिल होंगे।
इसके पहले सात जून को काउंसिलिंग हुई थी। लेकिन, संभावना से कम अभ्यर्थियों की उपस्थिति हो पाई थी। काउंसिलिंग से वंचित अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका है। काउंसिलिंग के समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय की कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की संभाग प्रभारी डॉक्टर मेनका ने जानकारी दी है।
स्कूल में वार्डन सहित शिक्षिका के पद खाली
उन्होंने बताया है कि विद्यालयों में वार्डन, अंशकालिक शिक्षिका,गणित विज्ञान आदि के पदों पर बहाली की जानी है। यह सभी वैसे रिक्त पद है। जो विभिन्न कारणों से खाली हो गए है। विशेष रूप से जिन शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के तहत हो गई है या अन्य पदों पर बहाली हो गई है, जिसके कारण यह पद रिक्त हो गए हैं।
7 जून को काउंसिलिंग हुआ था। लेकिन, उपस्थिति बहुत कम थी। इसलिए एक और मौका 28 जून को दिया जा रहा है। सुबह 11:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं, अंशकालिक सामाजिक विज्ञान, अंशकालिक शिक्षिका भाषा और लेखपाल का काउंसिलिंग स्थल बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान जिला कार्यालय में होगा।
Publisher & Editor-in-Chief