सारण में जिला जज के कार्यालय में नौकरी का मौका, अस्थायी तौर पर होगी नियुक्ति

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अगर आप भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहें है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सारण जिला जज के कार्यालय में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण के कार्यालय में 10 अटेंडर के अस्थाई इंगेजमेंट के लिये 27 मई 2024 से 08 जून 2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

इसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 01 मई-2024 को 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस पद हेतु न्यूनतम मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जायेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में नियोजनालय द्वारा विहित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक-27-05-2024 से पूर्व नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। आवेदन करने के आधार कार्ड की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की छाया प्रति, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति आवश्यक होगा।

आवेदन करने के पश्चात चयनित आवेदकों का साक्षात्कार डिस्ट्रिक्ट अपॉइंटमेंट कमिटी के द्वारा किया जाएगा तथा अंतिम चयनित से रुप अभ्यर्थियों के परीक्षाफल का प्रकाशन वेबसाईट
https://saran.dcourts.gov.in/ पर किया जाएगा।