छपरा जंक्शन पर मौर्या एक्सप्रेस से RPF ने 307 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने शुक्रवार को मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज लोक सभा चुनाव को लेकर तथा छपरा में जो चुनाव के दौरान कांड हुआ है जिसके बाद छपरा जंक्शन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर 15028 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या 73424GS में शौचालय के पास 07 अदद प्लास्टिक के झोले और एक पिट्ठु बैग संदिग्ध और लावारिस हालत में मिला, जिसके सम्बन्ध में आस पास यात्रियों से पूँछताछ किया गया परन्तु किसी ने भी अपना होना नहीं बताया।

उक्त सभी झोले और बैग को प्लेटफार्म पर उतारकर खोलकर चेक करने पर क्रमशः (1) ऑफिसर चॉइस भीसकी 307 ट्रेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल , प्रत्येक कीमत 120 रुपया (2) रॉयल स्टॉक भीसकी 02 बोतल, प्रत्येक 750 एमएल प्रत्येक कीमत 680 रुपया कुल 56.76 लीटर बरामद हुआ। जिसका कुल कीमत 38200 हजार है। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा उक्त लावारिस शराब को जप्त कर मौक़े जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे पुलिस छपरा लाया गया। उक्त के बावत रेलवे थाना पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया।

टीम में रेलवे पुलिस के उ.नि. प्रमोद कुमार, स.उ.नि. आदित्य प्रकाश सिंह, आरपीएफ एस्कॉर्ट में हेड कांस्टेबल नंदलाल प्रसाद, कांस्टेबल बलवीर यादव,महिला कांस्टेबल सौम्या त्रिपाठी
उ.नि. संजय कुमार राय,स.उ.नि. बृजसुंदर कुमार
हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ल, कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे।