छपरा

36 वर्षों में जितना विकास नहीं हुआ, 6 वर्षों में कर दिखाया: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

छपरा।नगर पंचायत एकमा बाजार के एकमा भट्टटोली स्थित पंडित पैलेस के सभागार में शनिवार को सारण स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एकमा प्रखंड के स्नातक मतदाताओं की संगोष्ठी आयोजित हुई.जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी राजेश पांडेय व मन्नान खां ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत रघुवीर यादव द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण के साथ हुआ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एकमा विधायक श्रीकांत यादव, कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र स्वामी, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, आप नेता भूपेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता जयप्रकाश महतो, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुग्रीव सिंह, शिक्षक नेता अरविंद यादव, हरे राम सिंह, राजेश पांडेय, मन्नान खां आदि ने एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के कार्यकाल की सराहना करते हुए स्नातक मतदाताओं से आगामी चुनाव में भी निर्वाचित कर सदन में भेजने की अपील की.

सारण प्रमंडल में दो मेडिकल कॉलेज की दिलायी मंजूरी: एमएलसी

वहीं सारण स्नातक क्षेत्र के वर्तमान विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि लोक तंत्र में संवाद का होना जरूरी होता है। सारण स्नातक क्षेत्र में भी इस संवाद को हमने कायम रखने का प्रयास किया है. नये साल की स्नातक मतदाताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि 36 वर्षों के कार्यकाल में जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया, मैंने अपने छह वर्षों के कार्यकाल में वह कार्य कर दिखाया है. उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार की स्वीकृति से सारण प्रमंडल में दो-दो मेडिकल कॉलेज खुलवाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से छपरा में कला और प्रेक्षा गृह का निर्माण करवाया है.

उन्होंने कहा कि 2017 में सही मायने में लोक तांत्रिक ढंग से स्नातक मतदाता सूची बनाया गया. इसके पूर्व गलत मतदाता सूची तैयार कर प्रतिद्वंदी 36 वर्षों से इस सीट पर अबैध कब्जा जमाए हुए थे. जिससे सारण निर्वाचन क्षेत्र बंधक बना था. उसको आप सभी के अथक प्रयास से मुक्त कराया गया. इस सारण स्नातक क्षेत्र के मतदाता सूची को ग़लत तरीके से पेश किए जाने के चलते कोई भी उमीदवार चुनाव जीत नहीं पाते थे. मतदाता सूची में जाति व धर्म देखकर बाढ़, बड़हिया व मुजफ्फरपुर के मतदाताओं को शामिल किया गया था. वे एक ही बस पर सवार होकर एक-एक करके विभिन्न स्थानों पर मतदान करने पहुंचते थे. जिसका नतीजा यह होता था कि मतदान के दिन सुबह 10:00 बजे तक ही वह उम्मीदवार चुनाव जीत जाता था.

लेकिन 2016 में कोर्ट का फैसला के बाद नए मतदाता बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसके बाद 2017 में सही लोकतंत्र की स्थापना हुई.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने हेतु हमने काफी कुछ प्रयास किया है. जिसका नतीजा जल्द ही बेहतर नजर आएगा.
कार्यक्रम में एकमा विधायक श्रीकांत यादव, एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी, आप नेता भूपेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता जयप्रकाश महतो, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुग्रीव सिंह, शिक्षक नेता अरविंद यादव, विकास कुमार, रामदत्त सिंह, मुखिया अखिलेश यादव, पूर्व मुखिया अशोक राय, राजद नेता अवधेश यादव, सुभाष प्रसाद यादव, शिक्षक हरे राम सिंह, राजेश पांडेय, समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ शशिभूषण शाही, कमल कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, अतुलेश सिंह भोला, दीपक राज, जितेन्द्र यादव, अनिल कुमार यादव, श्री कृष्ण भगवान यादव, श्री भगवान राय, दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, विपिन कुमार शर्मा, असलम अंसारी, प्रदीप सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक, समाजसेवी व स्नातक मतदाता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button