
छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जिसके मुख्य अतिथि चित्रा पैलेस की ऑनर रागिनी कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की। मैच रोटरी क्रिकेट क्लब बनाम बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब ने 21.3 ओवरों में 57 रनो पर ऑल आउट हो गई जिसमें राहुल कुमार 18 राहुल सिंह 11 रनो का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए रोटरी क्रिकेट क्लब के तरफ से पंकज तिवारी 3 आयुष किट्टू 2 प्रशान्त सिंह 1 चन्दन 1 सुभम 1 विकेट लिए जवाब में खेलते उतरी रोटरी क्रिकेट क्लब ने 10.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जिसमें हर्ष राज नाबाद 16 हर्षित 9 आदित्य सिंह 9 रनो का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब के तरफ से राहुल 2 उत्तम 1 विकेट लिए इस मैच को रोटरी क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।




इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी. विभूति नारायण शर्मा. राजन प्रसाद यादव. पॉल इस्माइल. सुनिल कुमार सिंह. कैशर अनवर. राजेश राय. सौरभ श्रेयश राजा कुमार थे । इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी।
Publisher & Editor-in-Chief