
छपरा। सारण में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर लगातार वाहन जाँच एवं छापामारी अभियान विभिन्न स्तरों से किया जा रहा है। बुधवार को देर रात्रि जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला के नेतृत्व में मांझी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। चेकपोस्ट पर वाहनों की जाँच के साथ साथ संधारित पंजी का भी अवलोकन किया गया। सभी वाहनों की प्रविष्टि पंजी में सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। मकेर में जाँच के क्रम में एक ओवरलोडेड वाहन के विरुद्ध फाइन लगाया गया।
जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला के अलग अलग क्षेत्रों में छः अन्य टीमों द्वारा भी साथ साथ जाँच अभियान चलाया गया। सोनपुर के शिववचन चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में, सोनहो चौक पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ मढ़ौरा के नेतृत्व में, डोरीगंज के झंगा चौक पर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में, मशरख के तरैया मोड़ पर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं एसडीपीओ मशरख के नेतृत्व में, जलालपुर के महेंद्र मिश्र चौक एसडीपीओ एकमा के नेतृत्व में तथा कोपाचट्टी में अपर समाहर्त्ता एवं एसडीपीओ सदर के नेतृव में गहन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस क्रम में कई वाहनों पर नियमों के उल्लंघन को लेकर दंड अधिरोपित किया गया।




Publisher & Editor-in-Chief