छपरा

आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर का आठ मार्च को को होगा उद्धघाटन

छपरा शहर के म्युनिस्पिल चौक स्थित पूर्व मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जितेंद्र कुमार राय आवास परिसर में आठ मार्च दिन शुक्रवार को समय 03 बजे शाम को आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर का आठ मार्च को उद्धघाटन किया जायेगा। इसका उद्धघाटन पूर्व मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जितेंद्र कुमार राय, पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद यादव संयुक्त रूप से करेंगे।

इस की जानकरी देते हुए देव रक्षित डायग्नोस्टिक एवं इमेजिग सेंटर के संस्थापक डॉ रितेश कुमार रवि ने बताया की आधुनिक सुविधाओं से लैस सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर में पटना पीएसीएच की पूर्व एवं छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित शहर की पहली महिला शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा सेवा देंगी।

advertisement

उन्होंने कहा की शिशु,नवजात के लिए सभी टिका लगाया जायेगा, एनआईसीयु, पीआईसियु, एवं जेनरल वार्ड, के साथ साथ 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगा।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close