बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार सक्रिय हैं. बिहार कैबिनेट ने माफिया राज खत्म करने के लिए नए कानून को मंजूरी दे दी है.
पटना: बिहार में बालू-जमीन,अपराध, भ्रष्टाचार और शराब माफिया राज को खत्म करने के लिए बिहार सरकार सख्त कानून लाएगी. बिहार राज्य कैबिनेट की बैठक में नए कानून के मसौदे को मंजूरी दी गई. इसे बिहार विधानसभा के चालू सत्र में विधेयक के रूप में सदन में पेश किया जाएगा. अपराध, भ्रष्टाचार और माफिया से पूरी तरह निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस कानून को यूपी गैंगस्टर्स एक्ट की तरह माना जाएगा.
एक्शन मूड में नीतीश कुमार
भ्रष्टाचार के मामलों को गंभीर अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता था. यह कानून इन मामलों को गंभीर मानता है और कठोर दंड लगाता है। यह कानून सरकारी धन का गबन और गबन करने वालों पर कठोर दंड लगाता है। बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार सक्रिय हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनका समझौता करने का कोई इरादा नहीं है.
बैठक में पांच प्रस्ताव स्वीकृत किये गये
हम आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इस सत्र में भ्रष्टाचार और माफिया से सख्ती से निपटने के लिए एक विधेयक पारित किया गया। बैठक में कुल पांच प्रस्ताव स्वीकृत किये गये. वहीं, बिहार में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए तीन एजेंसियां पहले से ही काम कर रही हैं. इनमें आर्थिक अपराध इकाई, निगरानी निदेशालय और विशेष निगरानी इकाई शामिल हैं. इन तीनों विभागों के पास पहले से काफी व्यापक अधिकार हैं. सरकार इन जांच एजेंसियों की शक्तियों का और बढ़ा सकती है.