छपरा में अनोखी पहल: बेटी के जन्म पर माताओं को युवा देंगे बेबी कीट उपहार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने सदर अस्पताल छपरा के प्रसूत विभाग में नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम के तहत बेबी किट उपहार स्वरूप दिया गया। लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट जिसमे (बेबी शॉप, बेबी ऑयल, बेबी पाउडर, डायपर, मच्छरदानी, बेबी टॉय,तौलिया एवं बैग) लायंस सदस्य की सहयोग से नन्ही परी संगिनी उपहार कार्यक्रम के तहत हम लोग उपहार स्वरूप देते है।
इस मौके पर लियो मनीष मनी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करके बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।

लायंस उपाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा की समाज में बेटियो के जन्म का बढ़ावा देना, साथ ही उनको शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस कार्यक्रम में लायंस कुंवर जयसवाल, लायंस अमर गुप्ता,लायंस आदित्य सोनी, लियो खुशबू, रौशनी परासर, विकास कुमार, सर्वेश रंजन उपस्थित थे।