छपरा शहर के श्यामचक अदर्स कॉलोनी स्थित संजीवनी संस्कार स्कूल में शनिवार को क्रिसमस डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके उपलक्ष्य पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। क्रिसमस कार्यक्रम में छोटे बच्चों में संता क्लाज बनने को लेकर भारी उत्साह रहा। इस वेश में बच्चों ने स्कूल में क्रिसमस की खुशियां बांटी और सभी को मिठाई आदि बांट कर पर्व की महत्ता को उजागर किया।
दिनभर स्कूल में बच्चों ने जमकर क्रिसमस की खुशियां मनाते हुए नृत्य किए और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल पर रणजीत भगत ने बताया कि बताया कि क्रिसमस डे यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। संत निकोलस को सांताक्लाज के नाम से जाना जाता है। संत निकोलस चाहते थे कि कोई भी व्यक्ति उदास ना हो इस वजह से हर क्रिसमस की रात को बच्चों को गिफ्ट में चाकलेट बांटते थे।क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया इसमें चार क्लॉस के बच्चों ने भाग लिया
और सही प्रश्न का उत्तर दिया।
क्विज प्रतियोगिता में थ्री क्लॉस के बच्चे विजेता घोषित हुए। इस मौके पर प्रिंसिपल रणजीत भगत, वाइस प्रिंसिपल ज्योति सिंह, कोऑर्डिनेटर ऋतू कुमारी, ममता कुमारी, कुमारी कल्पना, अंजली पर्वत, शिशिर श्रीवास्तव, जयमेजय सिंह, संदीप शर्मा, खुशबू कुमारी, सुमन कुमारी, कमलेश कुमार, कुमारी पूजा, ज्योति कुमारी, अमिता देवी, रश्मि देवी, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र महतो
Publisher & Editor-in-Chief