छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी: कैम्प लगाकर दी जाएगी नौकरियां

करियर – शिक्षा छपरा

छपरा। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण के तत्वाधान में 4 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक, प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने, रेडिएंट आईटीआई के बगल में ) एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में होम लोन सेल्स सलाहकार एवं होम लोन स्पेशलिस्ट ऑपरेशनल वूमेन पद के लिए क्रिएटर पॉइंट प्राइवेट लिमिटेड नियोक्ता कंपनी भाग लेगी। होम लोन सेल्स सलाहकार पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास एवं होम लोन ऑपरेशनल स्पेशलिस्ट वूमेन के लिए योग्यता ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है।

होम लोन सेल्स सलाहकार के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष एवं वेतन 8000+TA&DA एवं आकर्षक कमीशन रखा गया है। होम लोन ऑपरेशनल स्पेशलिस्ट वूमेन के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष एवं वेतन 8000+ इंसेंटिव रखा गया है। इनका कार्यस्थल छपरा होगा।

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे।

नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है। कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।