शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्तियों के रोस्टर मांगे हैं। बहाली का विज्ञापन संभवतः 10 मार्च तक जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बहाली प्रक्रिया को आचार संहिता से पहले शुरू करने का लक्ष्य है। पूरी जानकारी ले लो।
- अब बिहार में हेडमास्टर और हेड टीचर की बहाली होगी।
- वैकेंसी केके पाठक ने अफसरों को बताया कि लगभग 50 हजार निकलेंगे।
पटना. बिहार में हेडमास्टरों की बहाली से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर यह है कि नीतीश सरकार अब बड़े पैमाने पर हेडमास्टरों और हेड टीचरों की बहाली करेगी। सूत्रों ने बताया कि लगभग 50 हजार वैकेंसी होंगी। शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने भी अधिकारियों को इस बारे में आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग ने बताया है कि सभी जिलों से रिक्तियों के रोस्टर मांगे गए हैं। बहाली का विज्ञापन संभवतः 10 मार्च तक जारी होगा। आचार संहिता से पहले बहाली प्रक्रिया शुरू करने का लक्ष्य बताया जा रहा है। हाई स्कूलों और प्लस 2 स्कूलों में 6 हजार पदों पर हेड मास्टरों की बहाली की संभावना है। वहीं, प्राइमरी स्कूल में हेड टीचर के लिए 40 हजार से अधिक रिक्तियां होंगी।
हाई स्कूल और प्लस 2 में निजी और सरकारी शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे। रोस्टर तैयार होते ही बीपीएससी को भेजी जाएगी। शिक्षक की बहाली के साथ-साथ प्रधानाचार्य और प्रधान शिक्षक भी बहाल होंगे। परीक्षा को अप्रैल में करने का लक्ष्य बताया जा रहा है।