जीवन मंत्र

छपरा में अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकराई, चालक की मौत

छपरा। जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर गलीमापुर चवर के बिच कदम चौक के पास रविवार के देर रात्री अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल बिजली के लोहे के पोल से टकरा गई ,टक्कर ईतनी भयानक थी की ऊसकी अवाज काफी दुर तक लोगो को सुनाई दी मौके पर चालक की मौत हो गई व पिछे बैठे एक व्यक्ती बुरी तरह घायल हो गया , स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना गरखा पुलीस को दी मौके पर गरखा पुलीस पहुँच शव को कब्जे मे कर लिया व घायल व्यक्ती को ईलाज के लिए गरखा सीएचसी पहुंचाया,

मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनी परसा गांव निवासी स्व सत्रोहन महतो के पुत्र 25 वर्षीय निरंजन महतो के रूप हुई वही घायल व्यक्ती उसी गांव के छट्ठु महतो के पुत्र पप्पू कुमार बताया जाता है हालाकी घायल पप्पू अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है पुलीस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो को सौप दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनो यूवक अपने बहन के घर गरखा थाना क्षेत्र के मोहरमॅपुर लाई चिऊरा पहुचाने गए थे पहुँचा कर देर रात्री घर वापस आ रहे थे तभी दुर्घटना के शिकार हो गए।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close