खेलछपरा

सारण को मिला राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी

छपरा। सारण को लंबे समय बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला खेल पदाधिकारी मो.शमीम अंसारी की माने तो सारण जिला को इस बार स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंडर 17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी दिया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा।

प्रतियोगिता में बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों की टीम अपने खेल प्रतिभा की हुनर दिखाने के साथ ही नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी।बताते चलें की एसजीएफआई द्वारा बड़े शहरों की जगह छोटे जिलों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराकर संबंधित खेल को बढ़ावा देने के प्रयास में है।

वैसे सारण जिले की बात करें तो अन्य खेलों की तरह फुटबॉल के कुछेक लीग व आमंत्रण मैच को छोड़ दे तो यहां लंबे समय से फुटबॉल की कोई बड़ी स्पर्धा नही हुई है। वहीं यहां की महिला फुटबॉल की स्थिति और खराब है। जिले में महज आधा दर्जन से भी कम महिला फुटबॉल की टीम सक्रिय है।

ऐसे में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल के आयोजन से निश्चय ही सारण सहित यहां के आस-पास के जिलों में महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल -कॉलेज की लड़कियां फुटबॉल खेल के प्रति प्रेरित हो सकती है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

advertisement

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button