छपरा में छठ महापर्व से पहले सूर्य मंदिर के चार मूर्तियों को किया गया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा । गड़खा बाजार स्थित उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर को के चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।छठ पर्व से पहले ऐसी घटनाओं के कारण इन लोगों में काफी आक्रोश है।कैलाश आश्रम गड़खा के महंथ प्रकाश दास,नागा बाबा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौधरी ने बताया कि गरखा बाजार के खुदाई बाग रोड स्थित गंडकी नदी के तट पर बने भाव सूर्य मंदिर के भगवान सूर्य के सारथी अरुण देव का हाथ, एक घोड़े की पूंछ और दो शेर के पूछे और सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है।

मन्दिर समिति के सदस्यों ने बताया की रविवार शाम तक सभी मूर्तियां सही थी, लेकिन सोमवार सुबह देखी गई तो पता चला मूर्तियों को तोड़ दी गई है। असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र द्वारा क्षतिग्रस्त की गई है।आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है, क्योंकि छठ लोगों में मंदिर को लेकर काफी आस्था रहती है। कार्रवाई हेतु पुलिस को आवेदन दी गई तथा लोगों ने मांग किया कि करवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए।