- आर्केस्टा में डांसर का काम करती है गुजारा
- अब क्षेत्र में मंगलामुखी के नाम से मशहूर
छपरा। प्यार, मोहब्बत, इश्क के अपने कई कहानियां सुने होंगे। लेकिन सारण जिले के इसुआपुर में दो लड़कों ने प्यार का ऐसा गुल खिलाया कि एक युवक शाहिल अपने प्रेमी के लिए अपना लिंग परिवर्तन कराकर रिया बन गया। लेकिन प्यार का भूत उतरते हीं उसके प्रेमी ने भी उसे छोड़ दिया। अब वह आर्केस्ट्रा में नाच गाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है।
इसुआपुर गांव के सलीम के 7 बच्चों में 3 पुत्र 4 पुत्रियों में शाहिल दूसरे नम्बर पर है, सलीम बैंड बाजा में बैंड बाजा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, शाहिल को पढ़ाई के दौरान गौरा के चंदन नाम के युवक से दोस्ती हुई और यह दोस्ती कब स्मलौंगिक संबंध में बदल गया यह पता ही नही चला। दोनों के अनैतिक सम्बंध परवान चढ़ गया तो चंदन जो मुंबई के फ़िल्म इंडस्ट्री में स्पॉट बॉय के रूप में काम करता था, शाहिल के साथ दो वर्ष पूर्व मुंबई चला गया। घर से गायब होने के बाद लगभग दो वर्षों तक मुंबई, दिल्ली और पुणे में रहा ।
इस दौरान लाखों रुपये खर्च कर मुंबई के अस्पताल में शाहिल के ऑपरेशन करा उसका लिंग परिवर्तन करा दिया और फिर लगभग 1 वर्षों तक दोनों पति पत्नी के रूप में रहे। इस दौरान फिल्मों और एलबम में शाहिल से रिया बने शाहिल ने डांस कर खूब पैसा कमाया और अपने प्रेमी पर लुटाया। पर जब चंदन का रिया से मन भर गया तो उसने उसे गांव भेज दिया लड़का को लड़की के रूप में देख घर वाले हैरान परेशान हो गए। इस दौरान रिया को उसके प्रेमी से विवाद शुरू हो गया रिया किसी भी कीमत पर चंदन को छोड़ना नहीं चाहता थी लेकिन स्थानीय स्तर पर समझौता हुआ और 50 हजार रुपये के साथ एक कट्ठा जमीन देकर दोनों प्रेमी को अलग करने का फैसला हुआ।
चंदन के परिजनों ने 35 हजार रुपया दिया भी लेकिन एक कट्ठा जमीन आज तक नहीं दिया, इधर रिया के परिजन गरीब है और इसे नियति मान रिया को डांसर का काम करने की स्वीकृति दे दी। लड़का से लड़की बने रिया की जिंदगी ऑर्केस्ट्रा तक सीमित हो गयी। पैसे के लिए रिया ऑर्केस्ट्रा में डांसर के रूप में कार्य करने लगा। जो अब उसके कमाई का जरिया है।
इसुआपुर बाजार में यदा कदा भरपूर मेकअप में लोगों से सगुन मांगना और डांस करना रिया की नियति बन गयी। इस संबंध में शाहिल से रिया बने युवक की मां ने बताया कि शाहिल पूर्णत लड़का था लेकिन चंदन से दोस्ती के बाद उसके लिए लड़कियों जैसे हरकत को हमलोगों ने ध्यान नहीं दिया और जब वो लड़की बनकर घर आया और उसने लिंग परिवर्तित करा कर जो फैसला लिया यह उसका भाग्य है। अब हमलोगों को चंदन से कोई शिकयत नहीं है, क्योकि पंचायत में जो कागज बना है उसमें हमलोगों की सहमति है। शाहिल के भविष्य के बारे में उन्होंने बताया कि वो लड़का है मुझे लगता है कि वो डांस करके अपने जीवन का भरण पोषण कर लेगा, सरकार ने समलैंगिक संबंधों को बैध करार दिया है लेकिन रिया और चंदन के इस कारनामे के बाद रिया की जिंदगी नरक बन गयी है।
रिया अब इसुआपुर बाजार मंगलामुखी के रूप में प्रचलित हो गई है। इधर शाहिल से रिया बने युवक ने कहा कि चंदन से उसे प्यार है और आजीवन रहेगा। मुझे उसके घर नहीं जाना है पर जब वो बाहर से यहां आएगा तो उसके साथ ही रहूंगी। फिलवक्त शादी विवाह के मौके पर आर्केस्ट्रा डांसर का का कार्य करके जीवन यापन कर रहा हूं। प्यार के सम्बंध में पूछने पर बताया कि यह हो गया और जिसके लिए जान देने तक को तैयार था उसने मात्र लिंग परिवर्तन करा कर कोई गलती नहीं की अब सजना सवरना और लड़कियों जैसे रहना उसे अच्छा लगता है।
Publisher & Editor-in-Chief