छपरा शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिजियोथेरेपी सेंटर का 12 सितंबर को होगा उदघाटन। यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कुमार ने बताया कि कल फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्धघाटन बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय करेंगे। लोगों को आज कल दर्द एक आम बात हो गया है। इसी उद्देश्य से इस सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है।
इसमें मनका दबना, हाथ पैर सुन पड़ना, लकवा, मुंह का तिरछा होना, गुटना घिस जाना घुटने में गेप हो जाना, शरीर में कमजोरी लगना, खेल कूद में हुई मोच इत्यादि, शारीरिक रूप से कमोजर तथा अविकसित बच्चो का उपचार स्पंदित विद्युत चुंबकीय क्षेत्र थेरेपी या पीईएमएफ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीना दवा और बीना अपरेशन का दर्द से छुटकारा मिलेगा। इसमें खास कर कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, गर्दन दर्द, घुटना दर्द, कोहनी दर्द, कलाई दर्द, एडी दर्द का समुचित इलाज होगा।
Publisher & Editor-in-Chief