
Chhapra Rojagar Mela: जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
यह रोजगार मेला 09 फरवरी 2026 (सोमवार) को राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में आयोजित होगा, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग लेकर निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
Aadhaar App: अब आधार अपडेट के लिए नहीं जाना पड़ेगा सेंटर, UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App
रोजगार मेला पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा और इसमें भाग लेना पूरी तरह निःशुल्क है। आयोजन का उद्देश्य योग्य युवाओं को एक ही मंच पर नियोजकों से जोड़ना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है।
योग्यता की कोई बड़ी बाध्यता नहीं
इस रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा सहित विभिन्न शैक्षणिक योग्यताओं वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अलग-अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकरण होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे अपने नजदीकी नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, मेला स्थल पर भी NCS पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Govt Jobs: बिहार में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, नीतीश कैबिनेट ने 361 नए पदों को दी मंजूरी
जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को अपने साथ
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- बायोडाटा
- सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति
अनिवार्य रूप से लानी होगी।
निजी क्षेत्र के नियोजक होंगे शामिल
इस रोजगार मेले में शामिल सभी नियोजक निजी क्षेत्र के होंगे। नियोजन की शर्तें, वेतन एवं कार्य संबंधी नियम संबंधित नियोजकों द्वारा तय किए जाएंगे। विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।
ये प्रमुख संस्थान लेंगे हिस्सा
- रेल इंजन कारखाना, मढ़ौरा
- रेल पहिया कारखाना, बेला (दरियापुर)
- अखण्ड ज्योति आँख अस्पताल, मस्तीचक
- श्रीनिवास जी मेडिकल कॉलेज, छपरा
- रिषभ ऑटोमोबाइल, छपरा
सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थान।
अधिक जानकारी के लिए
अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी दूरभाष संख्या 06152-273703 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बड़ा अवसर है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







