छपरा

सारण के डीएम ने भू-अर्जन मुआवजे की फाइलें खंगालीं, मुआवजे में देरी पर DLAO से स्पष्टीकरण

शिकायत मिलते ही एक्शन मोड में डीएम

छपरा। भू-अर्जन () से संबंधित मुआवजे के भुगतान में हो रही देरी और रैयतों की शिकायतों को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए  जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब कुछ पंचाटी/हितबद्ध रैयतों ने जिलाधिकारी से मिलकर मुआवजा भुगतान में अनावश्यक विलंब को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।

भू-अर्जन पदाधिकारी से डीएम ने मांगी स्पष्टीकरण

शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने संबंधित रैयतों को जिला भू-अर्जन कार्यालय भेजते हुए स्वयं भी तत्काल वहां पहुंचकर अभिलेखों की गहन जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई पंचाटियों के मामलों में मुआवजा भुगतान के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने के बावजूद महीनों से भुगतान लंबित रखा गया था।

इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा और स्पष्ट किया कि मुआवजा भुगतान में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Arms license canceled: सारण DM ने 8 हथियार का लाइसेंस किया रद्द, विक्रय को मिली प्रशासनिक मंजूरी

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए भू-अर्जन प्रक्रिया का तय समय में पूरा होना बेहद जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि भू-अर्जन की प्रक्रिया में जानबूझकर विलंब या व्यवधान उत्पन्न करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष शिविर लगाकर मुआवजा भुगतान करें

प्रशासन द्वारा भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से परियोजनावार विभिन्न मौजों में विशेष शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है, ताकि हितबद्ध रैयतों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी के निर्देश पर पंचाटी एवं हितबद्ध रैयतों की सुविधा के लिए एक स्थायी हेल्पडेस्क की भी व्यवस्था की गई है। इस हेल्पडेस्क पर रैयत अपने दस्तावेज जमा कर उसकी पावती प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही मुआवजा भुगतान से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों एवं अन्य जानकारियों के बारे में मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Crime Story: सारण में शराब माफिया से लेकर गैंगस्टर तक घुटनों पर, 15 हजार से ज्यादा अपराधी जेल की सलाखों के पीछे

इसके अलावा, भू-अर्जन से संबंधित मुआवजा भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर पंचाटी/हितबद्ध रैयत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-245023 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close