छपराबिहार

IAS Transfer Posting: सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन समेत 4 IAS अधिकारियों का तबादला

IAS अफसरों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

छपरा। बिहार सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर नई जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं। इसमें सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन का तबादला सबसे प्रमुख है। राजीव रौशन को उच्च शिक्षा विभाग का पहला सचिव बनाया गया है। आईएएस 2010 बैच के अधिकारी रौशन लंबे समय से सारण प्रमंडल में कमिश्नर के रूप में पदस्थापित थे। अब उन्हें नई जिम्मेदारी के तहत पटना में उच्च शिक्षा विभाग की कमान संभालनी होगी।

उच्च शिक्षा विभाग में राजीव रौशन की तैनाती

बिहार सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग में “पहला सचिव” के पद को सृजित कर इस पर आईएएस राजीव रौशन की तैनाती की है। लंबे समय से शिक्षा व्यवस्था में सुधार और विश्वविद्यालयों की निगरानी को लेकर बनाए गए इस अहम पद पर उनका चयन किया गया है। सारण के प्रशासनिक कामकाज में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।

युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग को नया सचिव

दरभंगा प्रमंडल आयुक्त के पद पर कार्यरत 2010 बैच के आईएएस कौशल किशोर को स्थानांतरित कर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का पहला सचिव बनाया गया है। नई जिम्मेदारी के साथ उनसे राज्य में रोजगार मिशन, कौशल प्रशिक्षण और युवा कार्यक्रमों को गति देने की अपेक्षा की जा रही है।

सिविल विमानन विभाग में नई नियुक्ति

सरकार ने सिविल विमानन विभाग में भी बदलाव किया है। 2011 बैच के आईएएस निलेश रामचंद्र देवरे, जो वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे, उन्हें सिविल विमानन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वे विभाग के प्रभारी सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।

भागलपुर–दरभंगा–मुंगेर कमिश्नरियों में भी फेरबदल

प्रशासनिक अदला-बदली में प्रमंडल स्तर पर भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। भागलपुर आयुक्त हिमांशु कुमार राय (IAS 2010) को स्थानांतरित कर दरभंगा प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। साथ हीं सारण प्रमंडल और तिरहुत का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मुंगेर के आयुक्त अवनीश कुमार सिंह (IAS 2010) को स्थानांतरित कर भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इन फेरबदल के बाद प्रमंडल स्तर पर नेतृत्व में नई टीम तैयार हो गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में नए दृष्टिकोण और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close