वेब मीडिया के विकास और दिशा पर गूंजेगी बहस, भव्य समागम के लिए WJAI तैयार
देशभर के वेब पत्रकार जुटेंगे 27-28 दिसंबर को

भागलपुर। वेब पत्रकारिता की नई दिशा और बेहतर दशा तय करने की मंशा के साथ वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) अपने सातवें स्थापना दिवस समारोह सह वेब मीडिया समागम का आयोजन 27 और 28 दिसंबर, 2025 को भागलपुर में भव्य रूप से करेगा।
यह आयोजन वेब मीडिया जगत के सबसे महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक माना जा रहा है, जिसमें देशभर से सैकड़ों वेब पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ, शिक्षाविद और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि यह समागम वेब पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर सार्थक विमर्श का मंच बनेगा। उन्होंने कहा “WJAI ने अपने सात वर्षों की यात्रा में वेब पत्रकारों को एक सशक्त पहचान और संगठित स्वर देने का कार्य किया है। इस आयोजन में हम नई पीढ़ी के पत्रकारों को दिशा देने के साथ वेब मीडिया के मानक तय करने पर चर्चा करेंगे।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ उपलब्धियों का उत्सव नहीं, बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील पत्रकारिता की नई सोच का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा “समय की मांग है कि हम सिर्फ खबर नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दृष्टि के साथ पत्रकारिता करें। वेब मीडिया आज सबसे प्रभावशाली माध्यम बन चुका है, इसलिए जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी है।”
कार्यशालाएं, संवाद और सम्मान समारोह होंगे आकर्षण का केंद्र
दो दिवसीय इस आयोजन में वेब पत्रकारिता से जुड़ी कार्यशालाएं, संवाद सत्र, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम की आयोजन समिति ने बताया कि पूरे कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर देशभर से आए प्रतिभागी वेब पत्रकारिता के विकास, चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा करेंगे। यह आयोजन न सिर्फ वेब मीडिया के पेशेवर मानकों को मजबूत करेगा, बल्कि पत्रकारों के बीच नेटवर्किंग और सहयोग की नई संभावनाओं का भी द्वार खोलेगा।



