छपरा
सारण में नदी में नहाने गये दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत


छपरा। सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर में दो दोस्तों की नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई। जिसमे एक स्थानीय गांव का 12 वर्षीय किशोर छात्र और दूसरा गांव में अपने मौसी के यहां आए सीवान जिले के सोनबरसा का 14 वर्षीय किशोर था। दोनों छात्रों का शव वुधवार की सुबह नदी से बरामद किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्म के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान ओल्हनपुर गांव निवासी इंताफ आलम खान का 12 वर्षीय पुत्र ओबेदुल्ला खान, जबकि दूसरा मृतक किशोर सीवान जिले के सोनबरसा निवासी एजाज अहमद का 14वर्षीय पुत्र जुनेद बताया गया है। छपरा सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
advertisement
advertisement
