छपरा

Special Train: छपरा–उधना के बीच दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, दशहरा से छठ तक यात्रियों को राहत

10 फेरे लगाएगी छपरा–उधना पूजा स्पेशल

छपरा। रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा–उधना–छपरा के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 05115 छपरा–उधना पूजा स्पेशल का संचालन 26 सितम्बर से 28 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। वहीं, वापसी में 05116 उधना–छपरा पूजा स्पेशल 28 सितम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस अवधि में कुल 10 फेरे संचालित होंगे।

रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और भीड़भाड़ की समस्या में कमी आएगी।

PET Exam: PET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाईं 9 जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनें

छपरा-बलिया के रास्ते चलेगी ट्रेन

05115 छपरा-उधना साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 28 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर बलिया से 18.55 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.50 बजे, औंड़िहार से 20.50 बजे, जौनपुर से 22.20 बजे, वाराणसी जं. से 23.55 बजे दूसरे दिन मिर्जापुर से 01.50 बजे, प्रयागराज छिवकी से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.40 बजे, सतना से 08.50 बजे, कटनी मुड़वारा से 11.25 बजे, दमोह से 12.57 बजे, सागर से 14.12 बजे, बीना से 16.20 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.05 बजे, उज्जैन से 21.40 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 00.15 बजे, गोधरा से 03.27 बजे, वडोदरा से 04.30 बजे, भरुच से 05.20 बजे तथा सूरत से 06.38 बजे छूटकर उधना 07.00 बजे पहुँचेगी।

IRCTC Package: भारत गौरव ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंग व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर

28 सितंबर से 30 नवंबर तक परिचालन

वापसी यात्रा में, 05116 उधना-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को उधना से 10.00 बजे प्रस्थान कर सूरत से 10.20 बजे, भरुच से 11.17 बजे, वडोदरा से 12.30 बजे, गोधरा से 14.32 बजे, रतलाम से 17.17 बजे, उज्जैन से 19.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 22.17 बजे, दूसरे दिन बीना से 01.20 बजे, सागर से 02.52 बजे, दमोह से 04.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 06.15 बजे, सतना से 08.15 बजे, मानिकपुर से 09.20 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.20 बजे, मिर्जापुर से 12.30 बजे, वाराणसी जं. से 16.35 बजे, जौनपुर से 17.50 बजे, औंड़िहार से 19.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.00 बजे तथा बलिया से 21.10 बजे छूटकर छपरा 23.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close