छपरा के 3 दोस्तों की सड़क हादसा में दर्दनाक मौ’त, मुजफ्फरपुर में हुआ हादसा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। इसमें तीनों की मौत हो गई। मामला जिले कर्जा थाना क्षेत्र इलाके की है। तीनों युवक छपरा के नगर थाना क्षेत्र के नेहरु चौक के रहने वाले थे।मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। इसमें तीनों की मौत हो गई। तीनों छपरा से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल भेजा। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे के एक लेन पर आवागमन बाधित था।

इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। वहीं स्थानीय लोग पुलिस से वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर लगे। उनका कहना है कि हाईवे पर रात में बस और ट्रक ड्राइवर काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं। इसपर लगाम लगनी चाहिए। प्रशासन इस इलाके में स्पीड लिमिट तय करे, इससे लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लग सकता है।

तीनों युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष के बीच
मामले में करजा थानेदार राजेश कुमार राकेश ने बताया कि देर रात सड़क दुर्घटना हुई थी। इसमें दो युवक की मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड दिया। इनके पास से किसी भी तरह का पहचान पत्र बरामद नहीं हो सका है। तीनों छपरा के रहने वाले थे। तीनों युवक करीब 25-30 वर्ष के थे। पहचान के लिए छपरा पुलिस की मदद ली जा रही है। बाइक के नंबर प्लेट के जरिए भी तीनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं लोगों की शिकायत पर वाहन चालक की तलाश में छापेमारी की जार ही है। हाईवे पर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।