क्राइमछपरा

Saran News: क्राइम कंट्रोल में सारण पुलिस का मास्टर स्ट्रोक, 1218 अपराधी सलाखों के पीछे

35 लाख से अधिक जुर्माना वसूला, 89 भट्ठियां ध्वस्त

छपरा। सारण पुलिस ने अगस्त माह में अपराध और शराबबंदी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में कुल 1218 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, साथ ही 15934 लीटर देशी/विदेशी शराब जप्त की गई।

35 लाख से अधिक जुर्माना वसूला, 89 भट्ठियां ध्वस्त

पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में 12, हत्या के प्रयास में 108, दहेज हत्या में 6, लूट में 13, आर्म्स एक्ट में 17, एनडीपीएस में 7, अपहरण में 12, पॉक्सो में 8, बलात्कार में 5, एससी/एसटी एक्ट में 14 और पुलिस पर हमले के मामले में 11 अभियुक्त शामिल हैं।

सारण SSP की कार्रवाई से अपराधियों की शामत, 152 अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे

मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 598 अभियुक्त पकड़े गए। इसके अलावा वारंट में 285 और अन्य मामलों में 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।अभियान के दौरान 2033 वारंट और 61 कुर्की आदेशों का निष्पादन किया गया।

शराब और अन्य बरामदगी

अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और आपत्तिजनक सामान बरामद किया। कुल 15934 लीटर देशी/विदेशी/स्प्रिट शराब, 9 देशी कट्टा-पिस्टल, 79 कारतूस, 53 दोपहिया वाहन, 14 चारपहिया वाहन, 17 बालू लदे ट्रक/ट्रैक्टर, 20 ग्राम स्मैक और 144 किलो गांजा जब्त किया गया।

इसके अलावा 209.30 ग्राम सोना, 693 ग्राम चांदी, 39 मोबाइल, 282700 रुपये नकद और अन्य सामान भी जब्त किए गए। पुलिस ने जिले भर में 89 अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 80,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की।

बिहार STF का ताबड़तोड़ ऑपरेशन : कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से लेकर करोड़ों की तस्करी का भंडाफोड़

1049 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई

जिले के सभी थानों में कुल 1049 व्यक्तियों पर बीएनएसएस-126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तथा 10 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को देखते हुए कुल 35.14 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।


गिरफ्तारी का विवरण (तालिका)

अपराध का प्रकारगिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या
हत्या12
हत्या का प्रयास108
दहेज हत्या06
लूट13
आर्म्स एक्ट17
हर्ष फायरिंग02
एनडीपीएस एक्ट07
अपहरण12
पॉक्सो08
बलात्कार05
एससी/एसटी एक्ट14
पुलिस पर हमला11
आईटी एक्ट02
विशेष प्रतिवेदित कांड86
चोरी12
छिनतई01
खनन12
मद्यनिषेध598
वारंट285
अन्य कांड07
कुल1218

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close