छपरा

‘आवाज़ दो’ अभियान से बढ़ा बेटियों का हौसला, सारण पुलिस ने दी सुरक्षा की गारंटी

राजेन्द्र कॉलेज में छात्राओं संग संवाद कार्यक्रम

छपरा। सारण पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान “आवाज़ दो” के तहत राजेन्द्र कॉलेज, छपरा में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने की जबकि संचालन डॉ. अर्चना उपाध्याय ने किया।

डीएसपी ने छात्राओं से किया संवाद

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचीं महिला डीएसपी स्वीटी सिंह ने छात्राओं के साथ विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया। उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान सारण पुलिस की एक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और किसी भी प्रकार की प्रताड़ना—चाहे वह घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ या ब्लैकमेलिंग हो—के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस अभियान की शुरुआत सारण के एसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मई 2024 में हुई थी। अब तक इस मुहिम के तहत 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के जाल से मुक्त कराया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

डीएसपी स्वीटी सिंह ने छात्राओं से कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत है तो वे बेझिझक पुलिस से संपर्क करें। इसके लिए अभियान के लिए विशेष मोबाइल नंबर 9031600191 भी जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सोशल मीडिया पर होने वाले दुरुपयोग, ब्लैकमेलिंग, अश्लील सामग्री भेजने और अन्य साइबर अपराधों से निपटने के तरीके बताए गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छात्राएं किसी भी तरह की प्रताड़ना को सहन न करें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें।

छात्राओं के सवाल—जवाब

संवाद कार्यक्रम में छात्राओं ने खुलकर अपने सवाल रखे। कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े सवाल पूछे, तो कुछ ने पुलिस सेवा में करियर बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में जानकारी ली।

कार्यक्रम में डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का स्वागत डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं। इस दौरान डॉ. पूनम सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. गोपाल साहनी, डॉ. परेश कुमार, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. सुप्रिया कुमारी, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. कुमार गौरव और हरिहर मोहन सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।

“आवाज़ दो” अभियान का स्पष्ट संदेश है कि चुप्पी तोड़ें, आवाज उठाएं और अपने अधिकारों के लिए डटकर खड़े हों। यह मुहिम न केवल पीड़िताओं की मदद कर रही है बल्कि उन लोगों को भी जागरूक कर रही है जो अपराधियों के शिकार बनने से पहले ही कानूनी सहयोग और मार्गदर्शन चाहते हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close