Railway Updateबिहार

दीपावली-छठ पर यात्रियों के लिए बड़ी सौगात : बिहार को मिली 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें

4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलेगी

बिहार डेस्क। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की।

रेल मंत्री ने बताया कि इस निर्णय से लाखों यात्रियों को अपने घर आने और त्योहार के बाद वापसी में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और सांसद संजय झा के साथ चर्चा के बाद यह विशेष योजना तैयार की गई है।

20% डिस्काउंट का लाभ

  • रेल मंत्री ने बताया कि इस वर्ष यात्रियों को रिटर्न जर्नी पर 20% छूट दी जाएगी।
  • जो यात्री 13 से 26 अक्टूबर के बीच घर आने (Onward Journey) के लिए टिकट लेंगे
  • और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी (Return Journey) करेंगे।

उन्हें रिटर्न टिकट पर यह छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग इस फेस्टिवल सीजन के लिए किया जा रहा है, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

बिहार को मिली चार अमृत भारत एक्सप्रेस

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी –

  1. गया जी से दिल्ली
  2.  सहरसा से अमृतसर
  3. छपरा से दिल्ली
  4.  मुजफ्फरपुर से हैदराबाद

इसके अलावा पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी।

बुद्ध सर्किट पर नई ट्रेन

बिहार को विशेष सौगात देते हुए एक नई सर्किट ट्रेन शुरू की जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया जी, कोडरमा समेत भगवान बुद्ध के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगी। यह ट्रेन खासकर मध्यवर्गीय परिवारों के लिए उपयोगी साबित होगी।

बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूती

रेल मंत्री ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स की भी घोषणा की—बक्सर से लखीसराय रेलखंड को चार लाइनों वाला बनाया जाएगा।पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था की जाएगी।सुल्तानगंज-देवघर के बीच सीधा रेल संपर्क जोड़ा जाएगा।पटना से अयोध्या के लिए नई ट्रेन चलाई जाएगी।लौकहा बाजार में वाशिंग पिट की सुविधा विकसित की जाएगी।बिहार में कई नए रोड ओवरब्रिज स्वीकृत हुए हैं, जिन पर जल्द कार्य शुरू होगा।

कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और संजय झा ने बिहार के लिए मिली नई रेल परियोजनाओं एवं ट्रेनों की स्वीकृति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close