करियर – शिक्षाछपरा

Basic Computer Course: सारण के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर, बेसिक कंप्यूटर कोर्स नामांकन जारी

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 140 सीटें

छपरा | कंप्यूटर शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी, सारण (स्थित – जिला स्कूल परिसर, छपरा) में ‘बेसिक कंप्यूटर एजुकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ कोर्स के 17वें बैच के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह कोर्स युवाओं को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी देने के साथ-साथ डिजिटल युग की आवश्यकताओं से जोड़ने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

Railway Track Safety: मानूसन के दौरान रेलवे लाइन की होगी विशेष निगरानी,संरक्षा जैकेट और उपकरणों से लैस होंगे रेलकर्मी

कुल सीटें: 140 – पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर नामांकन

इस छह माह की अवधि वाले कोर्स में कुल 140 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जाना है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लिया जाएगा।

advertisement
Railway Vacancy: रेलवे की भर्ती परीक्षा प्रक्रिया होगी पारदर्शी और सरल, Adhar e-Kyc से नकल पर लगेगी रोक

नामांकन की प्रकिया और आवश्यक कागजात:

विवरणजानकारी
नामांकन तिथि15 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक
समयप्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक
नामांकन स्थलजिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी, सारण (जिला स्कूल कैंपस, छपरा)
पात्रतान्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण
आवश्यक दस्तावेज– शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति – पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर ID आदि) – पासपोर्ट साइज की तीन फोटो
नामांकन शुल्क₹1,150/- (एक हजार एक सौ पचास रुपए)

इस कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल कंप्यूटर की बुनियादी समझ विकसित करेंगे, बल्कि उन्हें भविष्य के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अवसरों में भी बढ़त मिलेगी। सरकारी और निजी क्षेत्रों में आईटी स्किल्स की मांग को देखते हुए यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close