Railway News: रेल पटरियों की निगरानी अब और होगी फुल-प्रूफ, न ट्रॉली ओवरलोड होगी, न ट्रैक पर लापरवाही
ट्रॉलीमैन और पथ निरीक्षकों को दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण


रेलवे डेस्क। रेलवे बोर्ड के संरक्षा अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल द्वारा भारतेंदु सभागार में एक दिवसीय संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल ने की।
सेमिनार में मंडल से आए रेल पथ पर्यवेक्षक, ट्रॉलीमैन एवं मोटर ट्रॉलीमैन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी को संरक्षा से जुड़ी जरूरी सावधानियों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।
Reservation Chart: रेलवे में बड़ा बदलाव, अब 8 घंटे पहले बनेगा आरक्षण चार्ट, तत्काल टिकट नियम भी सख्त |
ट्रैक व पुलों की निगरानी जरूरी
अपने उद्घाटन संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलकर्मी रेलवे की सेवा तभी बेहतर कर सकते हैं जब वे स्वयं सुरक्षित रहें। उन्होंने ट्रैक व पुलों की निगरानी से पहले निकटवर्ती स्टेशनों और समपार फाटकों से ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी लेना अनिवार्य बताया। उन्होंने ट्रॉली के सुरक्षित उपयोग, मोबाइल फोन से बचाव, ट्रॉली की ओवरलोडिंग से परहेज और सभी संरक्षा मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि संरक्षा केवल दायित्व नहीं, बल्कि प्रत्येक रेलकर्मी की प्राथमिकता होनी चाहिए। ट्रॉली चलाते समय सजगता और सतर्कता जरूरी है। इसके अलावा ट्रॉली की समय-समय पर जांच, सही रख-रखाव और संतुलित संचालन का भी उन्होंने उल्लेख किया।
Train Ticket Booking: अब रेल सफर होगा और स्मार्ट, नई प्रणाली से हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग संभव |
ट्रॉली का उपयोग करते समय किसी भी तरह की लापरवाही से बचना आवश्यक
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अजय सिंह ने कहा कि ट्रॉली के संचालन के समय रेलकर्मियों को संरक्षात्मक वस्त्र पहनने चाहिए, ट्रॉली को साफ और कार्यशील हालत में रखना चाहिए, और कार्य समाप्ति के बाद उसे नियत स्थान पर सुरक्षित स्टोर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रॉली का उपयोग करते समय किसी भी तरह की लापरवाही से बचना आवश्यक है। ट्रैक पर काम करते वक्त पूरी सतर्कता और टीम समन्वय बनाए रखना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
सेमिनार का संचालन सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार ने किया, जबकि समापन पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों को संरक्षा को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।
Creta, Brezza की बत्ती बुझाने लांच हुयी Mahindra XUV 3XO की कार, फुल्ली डिजिटल फीचर्स और 10.25 इंच की टच स्क्रीन के साथ |
इस संगोष्ठी में मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा सहित कई पर्यवेक्षक व रेलकर्मी उपस्थित थे।
रेलवे प्रशासन द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि रेल संरक्षा को बेहतर बनाया जा सके और ग्राउंड स्टाफ को आधुनिक एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली से जोड़ा जा सके।
