क़ृषि

बिहार सरकार ने खोला किसानों के लिए ख़जाना, MSP पर खरीदेगी चना-मसूर और सरसों

25 जून से 15 जुलाई तक चलेगा रबी फसल क्रय अभियान

पटना। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रबी विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत चना, मसूर, सरसों और राय की सरकारी खरीद के लिए अधिप्राप्ति की शुरुआत कर दी है। यह अधिप्राप्ति 25 जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस दौरान राज्य के किसान अपने उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर पंजीकृत केंद्रों पर बिक्री कर सकते हैं।

Railway Ticket Fare: यात्रियों ध्यान दें! 1 जुलाई से रेलवे किराया नई दरों पर, जानिए आपकी जेब पर कितना असर

 किसानों को मिलेगा लाभ:

  • चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): ₹5,650 प्रति क्विंटल
  • मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): ₹6,700 प्रति क्विंटल
  • सरसों/राय का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): ₹5,950 प्रति क्विंटल

खरीद केंद्रों पर फसल क्रय की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।

advertisement

सारण में पुलिस ने 71 अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर भेजा सलाखों के पीछे, शराब और फरार वारंटियों पर कसा शिकंजा

advertisement

पंजीकरण की अनिवार्यता

अधिप्राप्ति के लिए किसानों को DBT कृषि पोर्टल (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर निबंधन करना होगा और इसके साथ ही सहकारिता विभाग के पोर्टल (https://esahkari.bihar.gov.in) पर आवेदन जमा करना होगा। निबंधित किसान अपनी फसल पंचायत स्तर, पैक्स अथवा प्रखंड स्तरीय व्यापार मंडल में MSP दर पर बेच सकते हैं।

 किसानों से अपील

राज्य सरकार ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 15 जुलाई 2025 तक अपने नजदीकी क्रय केंद्रों पर जाकर चना, मसूर, सरसों और राइ की बिक्री सुनिश्चित करें और MSP का लाभ उठाएं।

 उद्देश्य:

इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को फसल के उचित मूल्य दिलाना, बिचौलियों की भूमिका खत्म करना और फसल का सीधा सरकारी अधिप्राप्ति के माध्यम से क्रय करना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

Black Marketing of Fertilizers: सारण में खाद की कालाबाजारी पर लगेगा लगाम, हर विक्रेता पर रहेगी पैनी नजर

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close