Chhapra News: सारण SSP ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को किया सेवा से बर्खास्त
वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

छपरा। ट्रक चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूलने के आरोप में सारण एसएसपी कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर हुई, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली करते हुए देखा गया था।
Chhapra Crime news: नाबालिग बच्ची के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप के बाद मर्डर कर झाड़ी में फेंका, FSL की टीम ने की जांच
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस प्रशासन
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पुलिस अधीक्षक, सारण को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण को जांच सौंपी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर दोनों आरोपितों को पहले निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई।
Railway News: छपरा-सूरत एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का मार्ग बदला, दो ट्रेनें कैंसिल
जिन्हें बर्खास्त किया गया
सिपाही संख्या 1118 — लक्ष्मीकान्त कुमार
advertisementसिपाही संख्या 287 — पप्पु कुमार पाल
विभागीय जांच पूरी होने पर दोनों पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
फिर दूल्हे राजा बनने की तैयारी में लालू के लाल? गर्लफ्रेंड संग 12 साल पुराने रिश्ते का किया खुलासा
सारण एसएसपी ने दिया सख्त संदेश
सारण एसएसपी कुमार आशीष ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि गलत कार्य करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, वहीं ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।