छपरा

Chhapra News: छपरा-हाजीपुर फोरलेन का 15 साल में भी नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा, DM की कोशिश नाकाम

छपरा। सारण प्रमंडल की जीवनरेखा माने जाने वाले छपरा-हाजीपुर एनएच-19 फोरलेन (Chhapra-Hajipur fourlane NH-19) का निर्माण कार्य 15 वर्षों में भी पूरा नहीं हो सका है। वर्ष 2010 में शुरू हुए इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 66.7 किमी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा है। निर्माण एजेंसी मधुकॉन (Madhucon company) काली सूची (Blacklisted) में डाले जाने के बाद मार्च 2025 में काम पूरी तरह ठप हो गया। फिलहाल नई एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है।

लंबी प्रतीक्षा, बढ़ती परेशानियाँ

निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा तीन जिलों के करीब एक करोड़ लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वैकल्पिक रास्तों से यात्रियों को 11 से 15 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। फोरलेन की उम्मीद में वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है।

कई बार प्रयास, फिर भी नहीं मिली मंज़िल

कभी भूमि अधिग्रहण तो कभी मुआवज़े को लेकर निर्माण अटका रहा। समय-समय पर सहयोगी कंपनियाँ जोड़ी गईं—जैसे अनबोर्न इंफ्राटेक—but परियोजना रफ्तार नहीं पकड़ सकी। हाईकोर्ट ने भी इस प्रोजेक्ट में देरी पर संज्ञान लेते हुए काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे।

तीन किमी अधूरा, कई जगहों पर छिटपुट काम बाकी

मधुकॉन के अनुसार, दिघवारा से लेकर परसा रोड तक के करीब तीन किमी हिस्से में काम पूरी तरह बाधित है, वहीं कई अन्य हिस्सों में छिटपुट कार्य अधूरे हैं। बाकरपुर से हेवंतपुर तक दूसरी लेन का निर्माण तेजी से चल रहा था, लेकिन मार्च 2025 में अचानक कार्य पर रोक लगने से मशीनें और कर्मी वापस बुला लिए गए।

यह खबर भी पढ़ें:

गोपालगंज में 126 करोड़ की लागत से बनेगा स्मार्ट बाइपास कॉरिडोर

डीएम की निगरानी भी रही नाकाफी

जिलाधिकारी अमन समीर (Aman samir IAS, DM Saran) ने कार्यभार संभालने के बाद छपरा से सोनपुर तक निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की थी और कई बाधाओं को दूर भी किया, लेकिन ज़मीनी हकीकत अब भी जस की तस बनी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर भी डीएम से गुहार लगा रहे हैं कि गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा कराया जाए।

यह खबर भी पढ़ें:

Operation Sindoor: छपरा के युवा व्यवसायी पुनीत गुप्ता ने पेश की देशभक्ति की अनूठी मिसाल, सेना के जवानों के घर पहुंचाएंगे मुफ्त दवाएं

एनएचएआई का आश्वासन

डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर सत्य प्रभात रंजन ने कहा है, “मधुकॉन को कार्य से रोक दिया गया है। नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है। लोगों की परेशानियों से एनएचएआई पूरी तरह अवगत है और काम को शीघ्र पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।”

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close