
छपरा। नाबालिग से दुष्कर्म से जुड़े एक संवेदनशील मामले में छपरा सिविल कोर्ट के माननीय विशेष न्यायालय (पोक्सो) ने कड़ा फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश अस्मिता राज की अदालत ने इशुआपुर थाना कांड संख्या-88/21 के आरोपी रामईश्वर राम, पिता जमुना राम को दोषी करार देते हुए कठोर सजा सुनाई।
यह था मामला
मामला 9 मई 2021 को दर्ज हुआ था। अभियुक्त पर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था। पुलिस जांच और साक्ष्यों के आधार पर मामला विशेष पोक्सो न्यायालय में विचाराधीन था।
अदालत का फैसला
न्यायालय ने अभियुक्त को धारा 376 (ए-बी)/511 भारतीय दंड संहिता के तहत दोषी मानते हुए 10 वर्ष का कठोर सश्रम कारावास और 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में अभियुक्त को अतिरिक्त 6 माह का कठोर सश्रम कारावास भुगतना होगा।
साथ ही, पोक्सो अधिनियम की धारा 8 के तहत अदालत ने अभियुक्त को 5 वर्ष का साधारण कारावास और 25 हजार रुपये का अतिरिक्त अर्थदंड भी लगाया। इस राशि का भुगतान न करने पर अभियुक्त को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
पीड़िता को न्याय
यह फैसला न केवल पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय की जीत है, बल्कि समाज के लिए एक सख्त संदेश भी है कि नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 3, 2026School Bus: अब बिना सुरक्षा मानक के नहीं चलेंगी स्कूल बसें, डीटीओ चलाएंगे विशेष अभियान
TechnologyJanuary 3, 2026न्याय में तकनीक से आएगी पारदर्शिता, दूर-दराज़ तक पहुंचेगा इंसाफ: CJI सूर्य कांत
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी







