छपरा

मशरक में सभी 12 अल्ट्रासाउंड अवैध , डीएम के निर्देश प्रशासन ने जांच के बाद किया सील

छपरा। मशरक प्रखंड मुख्यालय नगर पंचायत बाजार क्षेत्र में एवम डुमरसन राजापट्टी बाजार पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रशासन हुआ सख्त। जिलाधिकारी सारण अमन समीर के निर्देश पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मशरक में एक दर्जन से अधिक अल्ट्रा साउंड सेंटर का जांच किया गया। जिसमे सभी अल्ट्रा साउंड फर्जी निकला । अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा नलिन प्रताप राना के नेतृत्व में की गई छापेमारी में सीओ मशरक रविशंकर पांडेय , बीडीओ मो आसिफ , मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजय कुमार के साथ मशरक थाना पुलिस के पदाधिकारी थे।

छापेमारी दल को देख कई अल्ट्रा साउंड संचालक दुकान बंद कर भाग गए तो कई अपने दुकान का मशीन पास के किराना दुकान में छुपा महीनो से मशीन खराब होने के कारण सेंटर बंद होने की बात बताते हुए कारवाई से मुक्त होने की जुगाड़ करते दिखे। हालांकि अपर एसडीओ जांच के दौरान किसी को भी राहत देने के मूड में नहीं दिखे।

advertisement

सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र में कई तरह की।खामियां पाई गई जिस कारण इधर अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी को देख कई झोला छाप अस्पताल संचालक ताला बंद कर फरार दिखे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close