
छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नौकरी का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में फ्लिपकार्ट और डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड जैसी नामचीन कंपनियों द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने साझा की। उन्होंने बताया कि कैंपस ड्राइव में 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई और बीटेक पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार ₹17,500 से ₹29,000 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।




प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की सक्रिय पहल
कुलपति प्रो. बाजपेई के नेतृत्व में पिछले वर्ष विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की स्थापना की गई थी, जिसमें डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. शची मिश्रा और स्निग्धा सिंह के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट को साकार किया गया। पूर्व में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों ने विश्वविद्यालय आकर दर्जनों छात्र-छात्राओं का चयन किया था। साथ ही कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज में भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी।
शैक्षणिक और बौद्धिक विकास की दिशा में भी प्रगति
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति महोदय ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में फरवरी 2026 में पहली बार अखिल भारतीय दर्शन परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण, परमहंस दयाल स्वामी और पंडित रामावतार शर्मा के वेदांत दर्शन पर परिचर्चा होगी। यह आयोजन दर्शन के क्षेत्र में गहन शोध और चिंतन को प्रेरित करेगा।
छात्रों की समस्याओं में आई कमी, रिजल्ट जल्द
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र-कल्याण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और छात्र-छात्राओं की समस्याओं में स्पष्ट कमी आई है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्नातक सत्र 2020-23 का परीक्षा परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जुलाई 2025 तक सभी शैक्षणिक सत्र नियमित कर दिए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में कुलसचिव प्रो. नारायण दास, व्यावसायिक शिक्षा निदेशक प्रो. अजीत कुमार तिवारी, दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील श्रीवास्तव, प्रो. रामनाथ प्रसाद, प्रो. हरिश्चंद्र, और जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief