पटना। बिहार के नालंदा की रहने वाली गोल्डी कुमारी के लिए आज दिन काफी यादगार रहा. दरअसल गोल्डी कुमारी को’प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के तहत आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने खेल के क्षेत्र में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत की रहने वाली दिव्यांग गोल्डी ने थाईलैंड में आयोजित विश्व पैरा ओलंपिक यूथ गेम्स में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था.
बता दें कि गोल्डी का जब चयन पुरस्कार के लिए हुआ तो उसे ई-मेल से इसके बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद से ही पूरे इलाके में खूशी का माहौल था. वहीं आज पुरस्कार के मिलने के बाद गोल्डी के परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. इससे पहले बिहार सरकार की तरफ से भी गोल्डी को सम्मानित किया जा चुका है.
बता दें कि नालंदा की बेटी गोल्डी ने 13वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीता था. हरनौत के सिरसी गांव निवासी संतोष यादव की बेटी गोल्डी कुमारी की उपलब्धि को लेकर हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.
गोल्डी ने दिव्यांग होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और आज उसने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है. बता दें कि बचपन में हुए एक हादसे के बाद गोल्डी ने अपने बाएं हाथ को खो दिया था लेकिन इसके बावजूद उसने अपने हौसले को कम नहीं होने दिया. बता दें कि समारोह में भाग लेने के लिए गोल्डी को सरकारी नियमों के अनुसार इकोनॉमी क्लास व स्थानीय परिवहन में हवाई किराए की प्रतिपूर्ति भी दी गई थी.
Publisher & Editor-in-Chief