मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में चयनित लाभुकों को प्रोत्साहित करने के लिए पाँच सफल उद्यमियों को डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभुकों को प्रथम किस्त एवं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि के वितरण का शुभारंभ किया गया।

सारण जिला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में चयनित कुल 266 लाभुकों में से प्रशिक्षण प्राप्त 167 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 200000 (दो लाख) प्रति लाभुक मिलना है, एवं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के 1116 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि 100000 (एक लाख) प्रति लाभुक मिलना है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिले में जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा के द्वारा विभिन्न परियोजना के लाभुकों को समूह में डमी चेक हस्तगत कराकर किया गया । इसके अलावा जिले में पहले से चयनित लाभुकों को प्रोत्साहित करने के लिए पाँच सफल उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।