छपरा

सारण SP ने बीएनएस कानून के तहत सजा दिलाकर रचा इतिहास, अब PM के सामने देंगे प्रेजेंटेशन

छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष बने पुरे देश में चर्चा का विषय. रविवार को को भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक सम्मलेन-2024 में डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पूरे देश में नए कानून बीएनएस के तहत गंभीर शीर्ष पहली सज़ा बिते 17 जुलाई की रात रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में प्रेम प्रसंग में दो युवतियों समेत परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। तिहरे हत्याकांड से संबंधित कांड संख्या -133/ 24 में 14 दिनों मे अनुसंधान पूर्ण करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था तदोपरांत न्यायालय में त्वरित विचारण के बाद घटना के 50 वे दिन न्यायालय द्वारा दोनों दोषी अभियुक्तों को उम्रकैद सहित आर्थिक दंड की सजा सुनाई गईं। सजा करवाने में अपनाए गए प्रक्रियाओं तरीकों के संदर्भ में प्रेजेंटेशन दिया गया।

जिसपर वहां उपस्थित देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं उपस्थित सभी पुलिस महानिदेशकों महानिरीक्षकों द्वारा काफी प्रशंसा करते हुए इस मॉडल को अन्य जगहों पर भी लागू करने का सुझाव दिया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पुलिस महानिदेशक बिहार आलोक राज सहित सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सारण जिला देश का पहला जिला बना

तिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए अजीवन कारावास की सजा दिलवाने में देश में पहला जिला बना था सारण । मामले में 50 वें दिन के अंदर न्यायालय ने फैसला दिया, जिसने देश में एक अलग ही इतिहास रच दिया था। सारण जिला देश का पहला जिला जहां नए कानून बीएनएस के तहत हत्या जैसे बड़े मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मात्र 14 दिन के अंदर चार्जशीट पेश कर दिया गया था। मामले में छपरा व्यवहार न्यायालय ने दोनों आरोपियों सुधांशू कुमार और अंकित कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close