Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर बहाली, 4500 CHO पद पर होगी भर्ती

करियर – शिक्षा बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार डेस्क। अगर आप बिहार से हैं और सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं तो बता दें कि आपके लिए खुशखबरी है. बिहार में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली गई है और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. बता दें, कि इस भर्ती के तहत अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको प्रति माह 40000 रुपए तक का वेतन मिलेगा, ऐसे में देखें इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.

किन वर्गों के लिए कितनी वैकेंसी?

बिहार में इस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती के तहत कुल 4500 पद भरे जाएंगे जिनमें से जनरल के लिए 979 पद हैं, ईडब्ल्यूएस के लिए 245, एससी के लिए 1243, एसटी के लिए 55, ईबीसी के लिए 1170, बीसी के लिए 640, और डबलूबीसी के लिए 160 पद तय किए गए हैं.

Bihar CHO के लिए क्या है योग्यता?

बिहार CHO की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी अनिवार्य है, साथ ही उनके पास कम से कम छह महीने का सीसीएच सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो, इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 45, हालांकि आरक्षित वर्गों और विकलांग उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट है.

Bihar CHO के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं.
    2. होमपेज पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
    3. अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
    4. अपने डिटेल्स फॉर्म में भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
    5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
    6. आपका फॉर्म आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.