रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अहमदाबाद से बनारस के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09403/09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अहमदाबाद से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को तथा बनारस से 31 अक्टूबर तथा 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये  किया जायेगा।

यहां देखिए समय और रूट

फलस्वरूप 09403 अहमदाबाद-बनारस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024  को अहमदाबाद से 22.40 बजे प्रस्थान आणंद से 23.30 बजे, दूसरे दिन छायापुरी से 00.25 बजे, गोधरा से 01.46 बजे, दाहोद से 02.28 बजे, रतलाम से 04.25 बजे, नागदा से 05.14 बजे, भवानी मंडी से 07.14 बजे, रामगंज मंडी से 07.37 बजे, कोटा से 08.55 बजे, सवाई माधोपुर से 10.15 बजे, गंगापुर सिटी से 11.15 बजे, बयाना से 13.00 बजे, आगरा फोर्ट से 14.़35 बजे, टुण्डला से 16.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 20.05 बजे, फतेहपुर से 21.10 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. 01.10 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 02.32 बजे छूटकर बनारस 04.05 बजे पहुँचेगी।

बनारस से कब खुलेगी ट्रेन

वापसी यात्रा में 09404 बनारस-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर तथा 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 को बनारस से 07.15 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 08.49 बजे, प्रयागराज जं. 10.30 बजे, फतेहपुर से 12.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.20 बजे, टुण्डला से 19.20 बजे, आगरा फोर्ट से 20.30 बजे, बयाना से 23.15 बजे, दूसरे दिन गंगापुर सिटी से 00.22 बजे, सवाई माधोपुर से 01.15 बजे, कोटा से     03.35 बजे, रामगंज मंडी से 05.10 बजे, भवानी मंडी से 05.53 बजे, नागदा से 09.02 बजे, रतलाम से 10.10 बजे, दाहोद से 11.47 बजे, गोधरा से 13.52 बजे, छायापुरी से 14.55 बजे तथा आणंद से 16.02 बजे छूटकर अहमदाबाद 18.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।