छपरा के DAV पब्लिक स्कूल में बच्चों ने महापर्व छठ पूजा का किया मंचन, पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा शहर के डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूली बच्चों ने पूरी तन्मयता से छठ महापर्व का मंचन किया। बच्चो ने अर्घ्य देने से लेकर पारण तक पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं ने छठ गीत गाए और छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को अर्घ्य देकर कार्यक्रम संपन्न कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका चित्रा पाण्डेय और शिक्षिका अंजलि, अंकिता, पुष्पलता , अमृता सिंह अमिषा पाठक ,पिंकी, प्रांजला संग शिक्षक अनिल कुमार, रंजन , सुनील यादव संग सहायक – कर्मी अशोक, विकास और राजू कुमार, मनोरमा ने प्रमुख भूमिका निभाई।

स्कूल के प्रधानाध्यापक एस. पी. यादव ने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति का विकास होता है, समय समय पर स्कूल में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बच्चो में अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान बचपन से होना चाहिए।