सारण में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत 427 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, मंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

छपरा

छपरा। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत कई पदों के लिये कर्मियों का नवनियोजन किया गया है। इसके तहत सारण जिला के लिये नवनियोजित 16 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 32 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो , 31 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 348 विशेष सर्वेक्षण अमीन को पदस्थापित किया गया है।

सभी नव नियोजित कर्मियों को आज प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग -सह- प्रभारी मंत्री सारण जिला द्वारा नियोजन पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार लगातार विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर रही है। आज का यह कार्यक्रम इसी अभियान की एक कड़ी है। उन्होंने सभी नवनियोजित कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी का पूरी लगन के साथ निर्वहन कर सर्वे कार्य को समयबद्ध ढंग से निष्पादित करने को कहा। उन्होंने सभी कर्मियों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं।

पटना में आयोजित राज्यस्तरीय नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का यहाँ भी सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, विधायक डॉ० सी एन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत सहित अन्य पदाधिकारी एवं सभी नवनियोजित कर्मी उपस्थित थे।