छपरा के रास्ते चलनेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनें रद्द, 7 ट्रेनों का मार्ग बदला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इसके साथ हीं 7 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन-शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

– गोरखपुर से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त है।
– कानपुर अनवरगंज से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त है।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त है।

 

मार्ग परिवर्तन-

– आनन्द विहार टर्मिनल से 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12488 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– दिल्ली-अलीपुरद्वार से 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– बीकानेर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टमिनस से 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
– बलिया से 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

 

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

– भिवानी से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल में 09.35 बजे (17 फरवरी, 2025 को) पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।
– प्रयागराज जं. से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14117 प्रयागराज जं.-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से 18.25 बजे चलाई जायेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस स्टेशन से चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग-

– दानापुर से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 12.15 बजे के स्थान पर 16.15 बजे चलाई गई। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन से 20.20 बजे छूटेगी।

– छपरा से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 07.10 बजे के स्थान पर 11.10 बजे चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन 15.15 बजे पहुँचकर 15.35 बजे छूटेगी।

– बीकानेर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बाड़मेर से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 00.05 बजे के स्थान पर 04.05 बजे चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन 21.25 बजे पहुँचकर 21.35 बजे छूटेगी।

प्रयागराज जं. स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय में बचत हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे।

 

16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस तथा 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस तथा 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे, जिससे गाड़ियों के संचलन समय में बचत के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा होगी।