छपरा

छपरा में आयोजित यादव महासभा के शताब्दी समारोह में लंदन-सिंगापुर से आएंगे प्रतिनिधि

छपरा। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का शताब्दी समारोह 12 और 13 अप्रैल को छपरा में होगा। पहली बार लंदन और सिंगापुर से भी प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। नेपाल से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। इनके ठहरने की व्यवस्था सेंटर प्वाइंट होटल में की गई है। तमिलनाडु से आने वाला प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में रुकेगा। देशभर से आने वाले 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों को शहर के विभिन्न होटल, अतिथि गृह और छात्रावासों में ठहराया जाएगा।

इस संबंध में निर्णय आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक यादव छात्रावास, सलेमपुर के नव निर्मित सभागार में हुई। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद लाल बाबू राय ने की। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

सोनपुर से डॉक्टर अवधेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, दहाउर राय, अमनौर से पंकज कुमार, गरखा से राहुल कुमार यादव, जलालपुर से श्रीराम राय मुखिया, बनियापुर से दिलीप राय मुखिया, इंजीनियर कनहैया जी, अधिवक्ता शंभू कुमार, प्राचार्य अरुण कुमार, सदर प्रखंड से संभू प्रसाद यादव, युवा नेता श्वेतांक राय पप्पू, आयोजन से जुड़े विकी आनंद, पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र प्रसाद राय, लाल बदन राय, समाजसेवी कमला राय शामिल हुए।

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा. लाल बाबू यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री उदित राय के नेतृत्व में लगभग 80 लाख की लागत से बने यादव छात्रावास के विशाल सभागार का लोकार्पण भी सम्मेलन के दौरान किया जाएगा। एमएलसी डा. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे।

 

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close