Sainik School Result: छपरा के VIP स्कूल के 21 छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम
38 में से 21 विद्यार्थियों ने पहली मेरिट लिस्ट में पाया स्थान

छपरा। सारण जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छपरा ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण दिया है। विद्यालय के 38 में से 21 छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 की पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर संस्थान, अपने अभिभावकों और जिले का नाम रोशन किया है।
सफल विद्यार्थियों में ऋषिकांत सिंह, नवीन सिंह, मयंक सिंह, ऋषभ राज रणधीर, कृष राज, रौशन कुमार, अनन्या साक्षी, सत्यम सागर, सूरज कुमार, सन्नी सिंह, नीरज, सुरभि, फरहीन, सौम्या यदुवंशी, आदित्य सिंह, ऋषिका, परिधि कुमारी सहित अन्य मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Railway News: अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित थावे समेत 103 रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
अनुभवी शिक्षकों का अमूल्य योगदान
संस्थान के निदेशक डॉ. राहुल राज ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है। ये सभी छात्र-छात्राएं पिछले 4 वर्षों से विद्यालय के डे-बोर्डिंग कक्षाओं में निरंतर अध्ययनरत रहे हैं और अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़प्रतिज्ञ थे। विद्यालय की प्राचार्या ने उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इन बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया कि जब लक्ष्य स्पष्ट हो और दिशा सही मिले तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती।”
ये भी पढ़ें: Chhapra News: बाल शोषण पर सारण पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, आर्केस्ट्रा से आज़ाद कराई गई 17 नाबालिग लड़कियां
आवश्यकता है तो केवल सही मार्गदर्शन और संकल्प की
विद्यालय के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एवं निदेशक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. राहुल राज ने इस अवसर पर कहा कि इन सफल विद्यार्थियों ने उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत का कार्य किया है जो अपने भविष्य को लेकर समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि “आज के समय में बालक-बालिकाएं दोनों ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, आवश्यकता है तो केवल सही मार्गदर्शन और संकल्प की।”
Chhapra News: रिविलगंज में बच्चों को मिल रही जीवनरक्षक तैराकी की ट्रेनिंग, आपदा से लड़ने की तैयारी शुरू
अगली मेरिट लिस्ट से और अधिक छात्रों के चयन की संभावना
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की अगली मेरिट लिस्ट से और अधिक छात्रों के चयन की संभावना है, जिससे यह संख्या और भी बढ़ सकती है। विद्यालय परिवार इस उपलब्धि से गदगद है और आने वाले समय में इससे भी बेहतर परिणाम की आशा रखता है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







