रेलवे की ‘बस रेड’ कार्रवाई में बिना टिकट 200 यात्री पकड़े गए, हजारों रूपये जुर्माना की वसूली
14 टिकट जांचकर्मी और 8 आरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई

रेलवे डेस्क। रेल प्रशासन द्वारा बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर लगाम कसने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को बनारस-हरदत्तपुर रेल खंड पर “बस रेड” टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के. सिंह के नेतृत्व में यह सघन जांच बनारस स्टेशन को आधार बनाकर की गई।
Train News: रेलवे ने यात्रियों को दी सौगात, मऊ-वडोदरा स्पेशल समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनों का अवधि विस्तार |
इन ट्रेनों में चला टिकट चेकिंग अभियान
- 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस
- 22132 ज्ञानगंगा एक्सप्रेस
- 12581 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू
- 65131 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू
- 55131 बलिया-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी
- 12333/12334 विभूति एक्सप्रेस
14 टिकट जांचकर्मी और 8 आरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई
इस बस रेड अभियान में टिकट निरीक्षण दल का नेतृत्व श्री डी.के. सिंह ने किया। टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, एन.बी. सिंह, और टिकट निरीक्षक माहरूफ खान, उमेश यादव, अमित, अरविंद समेत कुल 14 टिकट जांच कर्मचारी और 08 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान शामिल रहे।
75 किलोमीटर धाकड़ माइलेज वाली Hero Splendor बाइक मिडिल क्लास फैमिली के लिए काफी कम प्राइस में |
200 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, ₹78,540 जुर्माना वसूला
अभियान के दौरान कुल 200 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनसे कुल ₹78,540 का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में जमा किया गया।
29 यात्री मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल पर पेश
जिन 29 यात्रियों ने मौके पर जुर्माना नहीं चुकाया, उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां जुर्माना अदा करने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
टिकट काउंटरों पर लगी लंबी कतारें
इस सघन कार्रवाई का सीधा असर यात्री व्यवहार पर भी देखा गया। बनारस-हरदत्तपुर रेल खंड के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यात्रियों में टिकट लेने के प्रति सजगता बढ़ी है।
नियमों का पालन करें, टिकट लेकर करें यात्रा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेल यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करें। रेलवे बार-बार बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाकर न केवल राजस्व की क्षति रोकने की कोशिश कर रहा है, बल्कि यात्रियों की जिम्मेदारी भी तय कर रहा है।
यह अभियान रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि यात्री सुविधा के साथ-साथ नियमों के पालन को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। भविष्य में भी ऐसे जांच अभियान जारी रहेंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







