छपरा

सारण में बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में SHO समेत 2 पुलिसकर्मी निलंबित

छपरा। सारण जिले में अवैध बालू माफियाओं को संरक्षण देने के मामले में सारण SP कुमार आशीष की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिघवारा थाना क्षेत्र में अवैध बालू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करने और दलाल के जरिए अवैध बालू ट्रक को पास कराए जाने की शिकायत पर जांच की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर की जांच में आरोप सही पाए गए।

जांच रिपोर्ट के आधार पर, दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रविशंकर कुमार और पु०अ०नि० राजू कुमार सिंह को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इसके अतिरिक्त, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार को भी हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया। उनकी जगह साइबर थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार को डोरीगंज थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिघवारा थाना में भी नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गई है, जहां पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह को कमान सौंपी गई है।

सारण SP ने स्पष्ट किया कि उनकी जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अवैध कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close