छपरा

छपरा में 4000 रूपये वाला फाइब्रोस्कैन जांच मुफ्त में होगा, 4 अगस्त को लगेगा नि:शुल्क शिविर

छपरा। शहर के नगरपालिका चौक स्थिति यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल परिसर में हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु कुमार के द्वारा रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पटना एमस के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ राहुल कुमार सेवा देंगे। जिसमें पेट रोग, लिवर रोग, सिरोसीस, फैटी लिवर, हेपराइटिस, कब्ज एवं लिवर फैट के सम्पूर्ण रोगों के मरीज मिल सकते है।

उन्होंने बताया कि फाइब्रोस्कैन जांच का मार्केट में चार हजार लगता है जिसका शिविर में निःशुल्क किया जाएगा। एंडोस्कोपी जांच में 50 % की छूट मिलेगा। हेपेटाइटिस B- और c की निःशुल्क जांच होगी।

उन्होंने कहा कि फाइब्रोस्कैन जांच की सुविधा छपरा में उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों को पेट, लिवर की समस्या होने पर पटना की रुख मोड़ना पड़ता है जो की गरीब असहाय लोगों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है.

advertisement

इसीलिए यह सब सुविधा के साथ पटना के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ राहुल कुमार को बुलाया गया है की छपरा के लोगों को बेहतर सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हो सके। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक चलेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close