Chhapra News: रिविलगंज में सरयू नदी में डूब रहे किशोर को बचाने के लिए कूदा युवक, दोनों की हुई मौत
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे दोनों

छपरा। सारण जिले रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 09 रिविलगंज बाजार के सामने स्थित सरयू नदी में स्नान के दौरान हुए एक हृदयविदारक हादसे में एक किशोर और एक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला निवासी जैनुद्दीन के 20 वर्षीय पुत्र बब्लू अली और सफरुद्दीन के 14 वर्षीय पुत्र रियाज अहमद के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल रिविलगंज स्थित अपने मामा के घर रह रहे थे।
Crime News: सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, शुटर समेत मुख्य अभियुक्त को SIT ने किया गिरफ्तार |
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार–पांच दोस्त नदी में स्नान करने गए थे। इसी दौरान रियाज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख बब्लू ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों ही नदी की धारा में बहते चले गए और डूब गए। साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को नदी से बाहर निकालकर तुरंत रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
जैसे ही यह सूचना मृतकों के घर और ननिहाल में पहुंची, कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, दोनों बचपन से ही रिविलगंज में अपने मामा के घर रह रहे थे और वहीं पढ़ाई भी कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस और अंचल पदाधिकारी कौशल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।