सारण में लक्जरी कार से 186 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, यूपी से लायी जा रही थी शराब

बिहार

छपरा। बिहार में शराबबंदी लागू है। पुलिस इसे प्रभावी बनाने के लिए शराबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।इसी क्रम में सारण जिले की मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने मंगलवार को महाराणा प्रताप चौंक पर लक्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मशरक सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर महाराणा प्रताप चौंक पर मशरक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्जरी कार से शराब बरामद किया। वहीं, शराब धंधेबाज लक्जरी कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि अवैध शराब की आवग होने वाली है जिस पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ महाराणा प्रताप चौंक लक्जरी कार को घेराबंदी कर पटना नंबर की एक कार को पकड़ा गया। जांच के क्रम में लक्जरी कार बीआर 01 सी यू 3568 से 186 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया गया। जो 1020 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब हैं। वही लक्जरी कार में शराब धंधेबाज पटना जिले पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र पाटीलीपुत्रा कालोनी रोड नम्बर-5 मकान नम्बर-24 निवासी गंगा गौतम पिता रजनीश रंजन और पटेल नगर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर-1 मकान नम्बर-26 निवासी अभिशेख सिंह पिता कमलेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लक्जरी कार पर दूसरे किसी थाना का जप्ती का कांड संख्या और सिवान के गुठनी थाने में शराब जप्त का प्राथमिकी दर्ज का कागजात है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने में जुटी हुई है और शराब तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है, क्योंकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में यहां लक्जरी कार के माध्यम से शराब कहां भेजी जा रही थी, इसका भी पता लगाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है।